शॉर्ट सर्किट के चलते बाथरूम में लगे गीजर में लगी आग, घटना से मचा हड़कंप

रायबरेली में एक घर मे लगे बाथरूम में लगे गीजर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगति पुरम में शार्ट सर्किट के चलते गीजर में आग लग गई गीजर घर के बाथरूम में लगा हुआ था। यहां के रहने वाले एसके पांडे के घर में बाथरूम के भीतर इलेक्ट्रॉनिक गीजर लगा हुआ है। नहाने के लिए जैसे ही परिवार के किसी सदस्य ने स्विच ऑन किया गीजर में आग लग गई आग लगने से पूरे घर में धुआं भर गया और दो-दो कर गीजर जलने लगा । जिससे बचने के लिए पूरे परिजन बाहर भागे और घटना से मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की पुलिस टीम द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के सो सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

Other Latest News

Leave a Comment