News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

इटवा मानिकपुर संपर्क मार्ग को ध्वस्त होने से बचाने के संबंध में भाजपा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मानिकपुर, चित्रकूट : मानिकपुर संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया है और इस समय इस संपर्क मार्ग से रोज़ाना हज़ारों की संख्या में बड़े वाहन निकलते हैं । प्रति वाहन 60 टन का भार लेकर उक्त वाहन इस संपर्क मार्ग से रोज़ाना निकलते हैं जो की इस सड़क के लिए ठीक नहीं है । इस मानक क्षमता के लिए यह संपर्क मार्ग ठीक नहीं । इस वजह से बेहद कम समय में ही उक्त संपर्क मार्ग ध्वस्त होना शुरू हो गया है । उक्त संपर्क मार्ग को टूटने से बचाने हेतु भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने ज़िलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्द्रकमल त्रिपाठी ने बताया कि यह संपर्क मार्ग दूरदराज़ के सैकड़ों गाँवो और हज़ारों ग्रामीणों के आवागमन हेतु बेहद आवश्यक मार्ग है । इस संपर्क मार्ग की क्वालिटी भी सही नहीं है और ऊपर से हज़ारों बड़े वाहनों के आवागमन के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । उक्त बड़े वाहनों के आवागमन के चलते यह संपर्क अपने निर्माण के तुरंत बाद ध्वस्त होना शुरू हो गया है । उन्होंने ज़िलाधिकारी से निवेदन किया कि उक्त संपर्क मार्ग को ध्वस्त होने से बचा लें । रोज़ाना निकलने वाले बड़े वाहनों को तत्काल प्रभाव से रोका जाये जिससे यह संपर्क मार्ग टूटने से बचाया जा सके । इन वाहनों के लिए जो रूट तय है उसी का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विनोद द्विवेदी और परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत मौजूद रहे।

Related posts

सीढियां बनाते समय एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

News Desk

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि दिलीप मौर्य पर जानलेवा हमला

Manisha Kumari

योग अपनाओ और खुश रहो : प्रफुल्ल त्रिपाठी (अपर जिलाधिकारी)

News Desk

Leave a Comment