News Nation Bharat
राज्य

AIIA को एक बड़ी उपलब्धि हासिल, 50 वर्षीय ऑटो ड्राइवर का हार्ट ब्लॉकेज आयुर्वेदिक थेरेपी से हुआ ठीक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

हाल ही में, All India Institute of Ayurveda (AIIA) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल में भर्ती एक 50 वर्षीय ऑटो ड्राइवर का हार्ट ब्लॉकेज आयुर्वेदिक थेरेपी से ठीक हो गया है। नवंबर 2022 में इस ऑटो ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी लेफ्ट एंटेरियोर डिसेंडिंग आर्टरी (एलएडी) में 95% ब्लॉकेज का पता चला था। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में लगभग चार महीने तक ट्रीटमेंट के बाद यह शख्स पूरी तरह से ठीक हो गया है। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले अवधेश कुमार ने कहा कि उन्हें 12 नवंबर, 2022 को दिल का दौरा पड़ा था। अब वो पूरी तरह ठीक हैं। दिल की धमनियों में था ब्लॉकेज अवधेश को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें सात दिनों तक भर्ती रखा गया और कुछ महीनों के इलाज के बाद डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी की जिसमें LAD में 95% रुकावट और दाहिनी कोरोनरी धमनी (RCA) में 70% मध्य रुकावट पाई गई। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्टेंट लगाने की सलाह दी। लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने यह प्रक्रिया नहीं कराई।

Related posts

बकाया वेतन को लेकर हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के सदस्य ट्रांसपोर्टर भोला सिंह के पिता से मिले

Manisha Kumari

करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की हुई दर्दनाक मौत

News Desk

गोमिया के मजदूर की मुंबई में मौत, शव लाने की हो रही है तैयारी

News Desk

Leave a Comment