News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर कार्यकारणी का हुआ विस्तार, सन्दीप मिश्रा एडवोकेट बने विधिक सलाहकार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली इकाई की नगर कार्यकारिणी का विस्तृत विस्तार नगर अध्यक्ष केके गुप्ता और नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री राज नारायण अग्रहरि एवं प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा एवम प्रदेश नगर कार्यकारणी सदस्य के तौर पर रहे। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष के के गुप्ता और महामंत्री अब्दुल वाहिद ने कहा कि जिले में तमाम व्यापारी संगठन चल रहे हैं लेकिन जिले में सामाजिक और व्यापारियों की समस्याओं को सबसे ज्यादा उठाने का काम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप जिले से लेकर शहर तक और शहर के बाद प्रदेश तक के व्यापारियों को अपने संगठन में जोड़ने का उद्देश्य लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने जो कदम उठाया है ।उसके लिए हम सब उनके कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए कटिबद्ध हैं। इस विस्तार समारोह में उपस्थित व्यापारियों से प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत करने के लिए उसकी सबसे निचली इकाई को मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है और केके गुप्ता को जब से नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है उसके बाद से लगता है कि नगर कार्यकारणी राष्ट्रीय नीति पर सबसे मजबूती से काम कर रही है और लगातार व्यापारियों के हितों में संघर्ष को अपना संघर्ष बनाकर न्याय दिलाने का भी काम भी कर रही है। नगर कार्यकारिणी के विस्तार में मोहम्मद शकील कोषाध्यक्ष, मनोज दुबे एवं वीके रावत को वरिष्ठ  उपाध्यक्ष बनाया गया। वही आलोक सिंह ,सोम प्रकाश अग्रहरि, स्वप्निल गुप्ता ,चंद्रिका शर्मा, रितेश रस्तोगी, दोस्त मोहमद राईनी ,प्रशांत मिश्रा, स्वप्निल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,शिवेंद्र सिंह,विनोद कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। इसी क्रम में विधिक सलाहकार एवम मीडिया प्रभारी के रूप में सन्दीप मिश्रा एडवोकेट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । जबकि सुधीर निगम ,दिनेश चंद्र ,आशीष शर्मा एवं अमित साहू को संगठन मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है।  इसी तरह दिनेश शर्मा एवं अरविंद कुमार को मंत्री मनोनीत किया गया है।इस अवसर पर जिला वरिष्ठ महामंत्री संदीप शुक्ला,जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष  राजकुमारी सिंह, युवा जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी, युवा नगर अध्यक्ष दिलदार राइनी ,संदीप जैन मुकेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर

Manisha Kumari

जिला में सीडीओ ने उत्तीर्ण बन्दियों को प्रमाण पत्र किये वितरित

PRIYA SINGH

सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार युवक को दरोगा ने जिला अस्पताल पहुंच कर बचाई जान

News Desk

Leave a Comment