News Nation Bharat
झारखंड

पल्सर सवार ने स्प्लेंडर बाइक को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की हुई मौके पर ही मौत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : राजीव गागराई

प.सिंहभूम,कुमारडूंगी : कुमारडूंगी प्रखंड के सियारबिंजा गांव के समीप दो बाइक आपस में टकरा गए। जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पल्सर पर सवार अनिल बिरुआ, पिता- बोरजो बिरुआ जो मांझारी के भागाबिला गांव का निवासी था, एवं मोटाय गागराई, पिता- गांधी गागराई और चेतन गागराई, गुलिया साई गांव के निवासी के रुप में पहचान हुई, दोनों स्प्लेंडर पर सवार होकर टीयापोसी से लौट रहे थे। कहा जा रहा है कि पल्सर सवार अनिल नशे में था जो कि सड़क पर स्टंट करता हुआ दूसरे गाड़ी वाले को ओवरटेक करने में तेजी से जा रहा था कि आगे से आ रहे स्प्लेंडर को आता देख अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी , जिससे मौके पर ही दोनों बाइक पर सवार तीनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों गाड़ियों के परकच्छे उड़ गए, आस पास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई, घटना की सूचना मिलते ही कुमारडूंगी पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, तथा दोनों बाईक को थाना उठाकर ले गए। घटना से सम्बंधित स्थानीय लोगों का कहना है कि, अक्सर यहाँ दुर्घटना होने की सम्भावना लगातार लगी रहती है, बाइकर्स बेखौफ होकर नशे की हालत में तेजी और स्टंट सड़क पर दिखाते हैं, जो कि बहुत ही खतरनाक और भयावह होती है। कहा जाता है दुर्घटना से देर भली किन्तु कोई इस बात को नहीं समझते, जिसके चलते गलती नही होने के बावजूद नुकसान स्वरूप जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाता है। दुर्घटना में हुई मौत की खबर आग की तरह पूरे कुमारडूंगी प्रखंड में फैल गई जिससे चर्चा का विषय पूरे क्षेत्र में है।

Related posts

कथारा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम

PRIYA SINGH

स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र गोमिया द्वारा मनाया गया विश्व बाल श्रम निषेद दिवस

News Desk

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव : इमाम

Manisha Kumari

Leave a Comment