News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बुजुर्ग पर बंदरों ने बोला हमला, छत से नीचे गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में बंदरों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया है। दरअसल छत पर कपड़े उतारने गए बुजुर्ग पर बंदरों ने हमला बोल दिया। जिससे दहशत में आकर बुजुर्ग छत के नीचे गिर गया और गंभीर हालत में उसे रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनांक 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को यहां रायबरेली जनपद के सलोंन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भुजौली गांव में छत पर कपड़े उतारने गए बुजुर्ग पर बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदरों के हमले से घबराकर दहशत में आया बुजुर्ग छत से नीचे गिर गया। छत से गिरने की वजह से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल देशराज पाल पुत्र रामकिशन उम्र 50 वर्ष निवासी भुजौली थाना सालों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

चेक बाउंस के मामले पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति की अगुवाई में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की गई

News Desk

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन डलमऊ के अध्यक्ष बने संतोष मौर्या

PRIYA SINGH

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झामुमो ने निकला बाइक जुलूस

News Desk

Leave a Comment