बेरमो/ ललपनिया : गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर गांव मे शनिवारको संतगुरु रविदास जी जयंती बड़ी ही हर्षोल्लास से मनायी गई।यहां कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया पार्वती देवी,पंसस महेश रविदास एवं शामिल अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सन्त शिरोमणि गुरू रैदास जी, भगवान गौतम बुद्ध व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की चित्र पर पुष्प-गुच्छ अर्पितकर तथा कैंडल जलाकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मियाबांध, बगियाटोला, गोरियाटोला देवीपुर, शब्दिटांड रविदास समाज ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुखिया पार्वती देवी एवं पंसस महेश रविदास ने सन्त गुरू रविदास जी की जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे अपने कर्म पथ पर चलते हुए ईश्वर की साधना की थी। कहा संत शिरोमणि रविदास जी का समाज में भाईचारा एवं बराबरी का संदेश प्रसारित करने में उनका बड़ा योगदान रहा। संत रैदास जी की वाणी को अपने जीवनमे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम उपरांत आयोजन कमिटि के लोगो ने कार्यक्रम स्थल से गाजे बाजे के साथ जुलूस के सकल में शोभायात्रा निकाल कर होसिर- साड़म होते हुए तेनुघाट में अनुमंडलीय स्तर पर आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में वार्डसदस्य बसंती देवी, समाज सेवी भरत रविदास, संतोष रविदास, कपिलदेव रविदास, सहदेव रविदास, मानिकचंद रविदास, नारायण रविदास, दीपक रविदास,रामदेव रविदास,शिक्षक रेवतलाल रविदास परमेश्वर रविदास,मुकेश रविदास, सचिन कुमार, प्रेमशंकर, पप्पू कुमार, राज कुमार, अनिल, मुन्ना, रवि कुमार, गणेश, सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे।