News Nation Bharat
झारखंडराज्य

हाथी के हमले से घायल महिलाओं की भी हुई मौत, सदमे में गांव वाले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो : झुंड से बिछड़े हाथी के हमले से घायल दो लोगों की भी मौत इलाज के दौरान हो गई। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह अपने झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड में 3 लोगों को कुचल दिया था। जिससे कोदवाटांड निवासी 65 वर्षीय सनू मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो महिलाओं चैलियाटांड की सुहानी हेम्ब्रम और ललपनिया निवासी मंजरी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।  बता दें कि इलाज के दौरान बोकारो के सदर अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई और एक महिला को इलाज के लिए रांची भेजा गया था। उसकी मौत भी रास्ते में ही हो गयी। तीन लोगों की मौत से ग्रामीण सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि तुलबूल में सुहानी हेंब्रम कुंआ से पानी लाने गई थी। वहीं, मंजरी देवी ललपनिया के जंगल से लकड़ी लाने गई थी। इसी दौरान झुंड से बिछड़े हाथी ने उन्हे कुचल दिया। संनू मांझी भी सुबह शौच के लिए गये थे, इसी दौरान हाथी ने उन्हे भी कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related posts

कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क लोहा पुल से छिलका पुल तक पानी छिड़काव की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने किया घंटों जाम

PRIYA SINGH

विकास भवन सभागार में डॉ एसपी यसवीर सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व पशु चिकित्सा दिवस

PRIYA SINGH

सिल्ली : कांग्रेसजनों ने बीडीओ से की शिष्टाचार मुलाकात, मंईयां सम्मान योजना का लक्ष्य बढाने का किया आग्रह

News Desk

Leave a Comment