रिपोर्ट : धर्मेंद्र वर्मा
सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ प्रदेश के युवा ने हल्ला बोल कर अटल बिहार सुशाशन व नीति विश्लेषण संस्थान का घेराव कर सोमवार को अनशन पर बैठ गए।
जानकारी देते हुए उज्जैन जिले निवासी मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र लोकेन्द्र तंवर ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चीफ मिनिस्टर यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत प्रदेश भर में 9 हजार 300 युवा जनसेवामित्र को भर्ती किया था। यह प्रोग्राम अटल बिहारी सुशासन संस्था भोपाल द्वारा संचालित किया जाता था। जहाँ यह जनसेवामित्र प्रदेश की हर पंचायत में नियुक्त होकर सरकार व जनता के बीच पुल बन योजना का लाभ दिलाने का काम करते थे।
जनसेवा मित्र ने लाड़ली बहना योजना को प्रभावी बनाया तो शिवराज सिंह ने घोषणा करी की आपकीं सेवा अगली सरकार में भी रहेगी आपको स्थाई रोजगार मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री बदलने के बाद 31 जनवरी को जनसेवा मित्रों की सेवा समाप्त कर दी गई और अभी तक विभाग द्वारा कोई अधिकारिक सूचना का स्पष्टीकरण नही दिया गया। जिसके एवज में जनसेवा मित्र ने ट्वीटर अभियान, विधायको को ज्ञापन, भोपाल में 3 बार धरना प्रदर्शन भी किया, फिर भी कोई सुनवाई न होने पर सोमवार को प्रदेश भर के जनसेवा मित्र ने अटल बिहारी सुशासन संस्थान भोपाल का घेराव कर धरने पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक जनसेवा मित्र का संघर्ष जारी था।