News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जिला जज ने पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं बोकारो प्रधान जिला जज के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में अनुमंडल के पुलिस प्रशासन के साथ बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि आगामी 9 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जो भी नोटिस भेजा जाए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति तक पहुंचाया जाए । ताकि अधिक से अधिक मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हो सके । बैठक में उपस्थित बैंक पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के निष्पादन में सहयोग करने के दिशा निर्देश दिए । जिला जज तृतीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बिजली विभाग के अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन होने के लिए सभी को नोटिस भेजा जा रहा है । जो भी नोटिस थाना में पहुंचे, उसे उस व्यक्ति तक पहुंचाया जाए । ताकि वह अपना मामला न्यायालय में आकर निष्पादन करा सके ।

एसीजेएम विशाल गौरव ने भी नोटिस तामील कराने को लेकर कई तरह के निर्देश दिया साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिया  मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने न्यायिक पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि जितने भी नोटिस थाना में पहुंचेंगे, सभी तमिल होगा । राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवाने में वे भी न्यायालय का पूरी तरह सहयोग करेंगे । मंच संचालन कर रहे एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव रश्मि अग्रवाल ने बताया कि पिछले बार भी राष्ट्रीय लोक अदालत में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग मिला था । कई मामलों का निष्पादन किया जा सका था । उम्मीद है इस बार भी हमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा । हम अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवा सकेंगे । बैठक में सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूपम स्मृति टोपनो, अपर लोक अभियोजक विजय कुमार साह, बासु कुमार दे, सुभाष कटरियार, जीवन सागर एवं पुलिस प्रशासन  से अजीत कुमार, प्रवीण महतो, कृष्ण कुमार कुशवाहा, भजनलाल महतो, जयप्रकाश एक्का, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, रजी अहमद, मनोज कुमार यादव, अर्जुन राम, मणि सिंह, उज्जवल कुमार, राजेश कुमार सिंह, जयप्रकाश, जितेश कुमार, राजेश कुमार यादव सहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

रांची : झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की कोर कमिटी की विशेष बैठक, आंदोलनकारी मुद्दों पर हुई रणनीतिक चर्चा

PRIYA SINGH

बेरमो चेंबर के अध्यक्ष आर उनेश, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह व सचिव बने राजन साव

Manisha Kumari

नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस का लाठीचार्ज

News Desk

Leave a Comment