साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर होटल के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घर के किसी निजी कार्य से निकली 25 वर्षीय युवती खुशी कुमारी को एक तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती सागर होटल गोलचक्कर के पास अपनी गाड़ी मोड़ रही थी, तभी उसी मार्ग से गुजर रहे पेट्रोल टैंकर ने उसे रौंद दिया।
रात साढ़े 8 बजे हुआ हादसा, टीएमएच में इलाज के दौरान मौत

यह हादसा रात लगभग साढ़े 8 बजे हुआ। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
टीएमएच प्रबंधन ने बिल जमा होने तक रोका शव
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीएमएच प्रबंधन युवती के शव को परिजनों को नहीं सौंप रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पहले पूरा बिल जमा करने के बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। इसको लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है।
गोलमुरी पुलिस ने पेट्रोल टैंकर जब्त किया, ड्राइवर फरार
घटना के बाद गोलमुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोल टैंकर को जब्त कर लिया है। हालांकि हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर और वाहन मालिक की तलाश में जुटी हुई है।
परिजनों का आरोप — टैंकर मालिक कर रहा टालमटोल
मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्होंने टैंकर मालिक का पता लगा लिया है और उससे संपर्क भी किया, लेकिन वह जिम्मेदारी लेने से बचते हुए टालमटोल कर रहा है।