जौनपुर : अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, युवा दर-दर भटक रहे हैं। गरीबी इस कदर बढ़ गई है कि 140 करोड़ की आबादी में 80 करोड़ लोग पांच-दस किलो राशन पर जीवन काटने को मजबूर हैं। मौर्य ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को बेच रही है और अडानी-अंबानी उसके चहेते बन चुके हैं।

मीडिया से बातचीत में मौर्य का बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी अब तक पीडीए का मतलब खुद नहीं समझ पाए। कभी वह इसे पिछड़ा बताते हैं, कभी पंडित, कभी दलित तो कभी डिंपल यादव। कभी अल्पसंख्यक बताते हैं तो कभी अगड़ा। मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा— “अखिलेश जी के लिए पीडीए का मतलब चोंचों का मुरब्बा।










