उत्तर प्रदेश आगरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को लहूलुहान कर दिया गया। इस हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आगरा के नामनेर शराब के ठेके के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आसिफ उर्फ बंटी नाम के युवक को भोला और उदित नाम के दो आरोपियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आसिफ के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लूट और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही थाना रकाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों ने कहा घटना की सही से जांच कराई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
