जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में HDFC बैंक में एक बड़े धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ है। जहा हाथरस जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र के HDFC बैंक में संचालित एक व्यक्ति ने बैंक के ओवरड्राफ्ट सुविधा का दुरुपयोग कर 5 करोड़ रुपये की ठगी की। जिसका मुख्य आरोपी आकाश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि जांच के दौरान उसकी मां का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। आरोपी मां के कब्जे से 9 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं। यह मामला बैंकिंग सिस्टम की कमजोरियों को उजागर करता है, और बैंक कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
आपको बता दे कि थाना कोतवाली नगर हाथरस पुलिस को 14 सितम्बर को सूचना मिली थी कि एक युवक आकाश निवासी विष्णुपुरी थाना कोतवाली हाथरस गेट द्वारा एक व्यक्ति को 03 लाख रुपये मांगने पर 10 लाख रुपये दे दिये है, तथा उसने HDFC बैंक खाते में करीब 5 करोड रुपये फ्रॉड करके डाल लिए है।

इस सूचना पर थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये सर्विलॉस सेल की टेक्निकल टीम की मदद से आकाश के बारे में जानकारी ली गई। वही एसओजी व सर्विलांस टीम को भी इसमें लगाया गया। जिसके बाद एसओजी टीम व थाना कोतवाली हाथरस पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 16 सितम्बर को HDFC बैंक में संचालित चालू खाता से पांच करोड़ रूपये ओवरड्राफ्ट करके धोखाधड़ी करने वाले 1 अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद निवासी गली नं0 5 मौहल्ला विष्णुपुरी थाना हाथऱस गेट जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त आकाश द्वारा अपनी मां के खाते में करीब 85 लाख रुपये कैनरा व एक्सिस बैंक के खाते में जमा कर दिये थे। जिसमे 09 लाख रुपये आरोपी की मां द्वारा अपने खाते से नगद निकालकर अभियुक्त आकाश की गिरफ्तारी के दौरान छिपा लिए थे।