गाजियाबाद : थाना मसूरी क्षेत्र स्थित जेएमएसआईटी कॉलेज में सोमवार को समन्वय संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राकेश सिंघल, एसीपी मसूरी लिपि नगाइच, थाना मसूरी प्रभारी अजय चौधरी, क्षेत्र के समाजसेवी, ग्राम प्रधान, पत्रकार, शिक्षक और नर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान समाजसेवी गोपी ने एसीपी लिपि नगाइच और थाना प्रभारी अजय चौधरी को फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीपी लिपि नगाइच ने कहा कि वर्तमान समय में जागरूकता अभियान चलाना बेहद आवश्यक है। समाज के हर वर्ग—शिक्षक, नर्स, पत्रकार और समाजसेवी को महिलाओं की सुरक्षा और अपराध रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महिला संबंधित अपराधों और धोखाधड़ी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। लोगों को चाहिए कि वे अपने आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही संस्थाओं को भी निरंतर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग सजग हों।
गोष्ठी में साइबर अपराधों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एसीपी नगाइच ने बताया कि इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगी, फोटो-वीडियो के साथ छेड़छाड़ और चरित्र हनन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।
कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन (बलराज गुट) के पदाधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने सामूहिक प्रयासों के जरिए समाज को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया।