हाथरस में साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम ठाकुर ने अपनी साथी के साथ मिलकर भूरा पीर निवासी रिटायर्ड कर्मचारी मनोज जैन से 46 लाख रुपये की ठगी की थी। मनोज ने 7 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी अलग-अलग कंपनियों में 9 बीमा पॉलिसियां हैं। आरोपियों ने खुद को बीमा सेटलमेंट कंपनी का सीईओ और कस्टमर रिलेशन ऑफिसर बताकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनसे पैसे ठगे।
पुलिस ने मनोज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवम ठाकुर निवासी बुद्ध विहार, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वो फर्जी सिम कार्ड खरीदकर लोगों को फोन करता था। पैसों को खातों में ट्रांसफर कर 5-7 प्रतिशत कमीशन देकर अपने खाते में मंगवा लेता था।

आरोपी ने अपनी साथी आरती को फ्रॉड के पैसों में से 4 लाख रुपये दिए। उसने पैसों को अपने शौक और खर्चों में उड़ा दिया और 8 लाख रुपये की एफडी अपनी पत्नी के खाते में करा दी। पुलिस ने आरोपी से 7 हजार रुपये नगद, 6 सिम कार्ड, 4 फोन, 2 लैपटॉप और एक डेबिट कार्ड बरामद किया है. साथ ही 8 लाख रुपये के खाते को फ्रीज कर दिया गया है।










