11वीं की छात्रा 2 घंटे के लिए बनी नानपारा सीओ: पहल श्रीवास्तव ने सुनी महिलाओं की शिकायतें

मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहराइच के नानपारा में एक अनूठी पहल के तहत कक्षा 11 की छात्रा पहल श्रीवास्तव को दो घंटे के लिए सर्किल ऑफिसर (सीओ) बनाया गया। इस दौरान पहल ने सीओ चैंबर में बैठकर जनता, विशेष रूप से महिलाओं की शिकायतें सुनीं। एक महिला ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की, जिसे पहल ने महिला थाने को कार्रवाई के लिए भेजा। उन्होंने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और समाधान के लिए निर्देश दिए।

2 घंटे की सीओ के रूप में पहल ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई और मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहल का हौसला बढ़ाया।

पहल ने कहा कि मेहनत और पढ़ाई से बेटियां हर क्षेत्र में सफल हो सकती हैं। इस पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा और समाज में बेटियों के सम्मान को बढ़ावा मिला।

इस अवसर पर सॉफ्ट पेटल स्कूल की अन्य छात्राएं भी सीओ कार्यालय पहुंचीं। सीओ प्रधुम्न सिंह ने पहल को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मिशन शक्ति 5.0 की उप निरीक्षक ममता सिंह, उप निरीक्षक काजल वर्मा और सीओ कार्यालय पेशकार दिग्विजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment