सांसद इमरान मसूद ने “आई लव मोहम्मद” पर दिया बड़ा बयान, कहा – ‘जिसे पैगंबर से प्यार नहीं वह मुसलमान नहीं’

सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बरेली में हुई हिंसक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को हर मुसलमान के दिल की मोहब्बत बताया, लेकिन सड़कों पर उपद्रव को गलत ठहराया।

सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने “आई लव मोहम्मद” को लेकर कहा मोहम्मद है हमारी जान, मस्जिद से निकाल कर इस तरह से प्रदर्शन करना मुसलमान के लिए सही नहीं।

सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बरेली में हुए उपद्रव को लेकर कहा-मस्जिदे नमाज के लिए होती है, नमाज के बाद इस तरह से इकट्‌ठा होकर उत्पात नहीं मचाना चाहिए, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मुसलमान नहीं है जिसके दिल में मोहम्मद के लिए मोहब्बत न हो, जो मोहम्मद की मोहब्बत नहीं रख सकता है, वो मुसलमान ही कैसे हो सकता है।

सांसद ने कहा-उसको हमें बताने और दिखाने की जरूरत नहीं है, मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं-‘आई लव मोहम्मद, मोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसद है, उनके उसूलों पर चलना उनके आदर्शों को मानना, उसके लिए ये जरूरी नहीं है कि हम सड़कों पर आकर इस प्रकार की हरकत करें, मुझे नहीं पता ये क्या तमाशा चल रहा है, ये किसी सूरत में जायज नहीं है और इससे बचना चाहिए। उन्होंने मौलानाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए आगे आना चाहिए और इसको रोकने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने लखनऊ में पोस्टर पर लिखे ‘आई लव बुलडोजर’ को लेकर कहा कि ये क्या तमाशा है भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल क्यों खिलवाना चाह रहे हों, उन्होंने कहीं न कहीं 2027 के चुनाव को लेकर इस पूरी पथकथा की ओर इशारा किया है।

Other Latest News

Leave a Comment