ग़ाज़ियाबाद वेवसिटी पुलिस मुठभेड़ में ATM फ्रॉड गैंग का किया पर्दाफाश

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ATM फ्रॉड करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है। इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस, 25 एटीएम कार्ड और 5100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

घटना का विवरण

29 सितंबर 2025 की शाम पुलिस टीम एबीईएस कॉलेज और चिपियाना अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की KTM बाइक पर दो लोग आते दिखे। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे एक बदमाश जाहिद घायल हो गया। उसका साथी इरशाद पुलिस ने पकड़ लिया।

पूछताछ में खुलासा

दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी मोबीन (निवासी पलवल, हरियाणा) के साथ मिलकर कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग का एटीएम बदलकर 1.5 लाख रुपये ठग लिए थे। चोरी की बाइक भी दिल्ली से 6–7 महीने पहले उठाई थी। इसके अलावा जाली नोटों की सप्लाई करने में भी शामिल रहे हैं। जाहिद पर पहले से राजद्रोह और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी 01 अवैध तमंचा व कारतूस चोरी की KTM बाइक 25 एटीएम कार्ड 5100 नगद

आपराधिक इतिहास जाहिद पर ATM फ्रॉड के 8 केस, गैंगस्टर एक्ट, जाली नोट और राजद्रोह के मामले दर्ज हैं।

Other Latest News

Leave a Comment