Raebareli : अफवाहों का बाजार गर्म, महिला ने डायल 112 पुलिस को दी लूट की सूचना, पुलिस ने दी चेतावनी

रायबरेली ( Raebareli ) जिले में चोरी की अफवाहों से इसका फायदा उठाने वाले लोग अब सामने आने लगे हैं। यहां एक महिला ने डायल 112 पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। जिस पर पुलिस ने चेतावनी दे दी।

बताते चलें कि रविवार की रात को नसीराबाद थाना क्षेत्र के मियां के पुरवा की रहने वाली शबनम ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसके नाक और कान में पहने ज़ेवर छीन लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही नसीराबाद थाने की पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन कि तो सूचना झूठी निकली। पुलिस ने थोड़ी सख़्ती दिखाई तो उसने बताया कि उसके कान और नाक के ज़ेवर कहीं गिर गए थे। बहुत ढूंढ़ने पर भी जब नहीं मिले तो उसने चोरी की उड़ रही अफवाहों का फायदा उठाते हुए फ़र्ज़ी छिनैती की कहानी गढ़ कर परिजनों को सुना दी। परिजनों ने उसकी बातों पर विश्वास कर पुलिस को सूचित कर दिया था।

हालांकि पुलिस ने मानवता के आधार पर महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इसी थाना क्षेत्र में पहले दो लोगो पर झूठी सूचना देने के चलते कार्रवाई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी अफवाहें न फैलाएं। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि झूठी सूचना देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment