Vedanta Electrosteel Under Scrutiny: वेदांता इलेक्ट्रो स्टील पर गंभीर आरोप, जिला परिषद सदस्य ने डीसी से की लिखित शिकायत

Vedanta Electrosteel Under Scrutiny: बोकारो जिले (Bokaro district) में वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट (Vedanta Electro Steel Plant) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास ने जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी (Sunita Devi) के साथ मिलकर उपायुक्त बोकारो को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि प्लांट से निकलने वाला केमिकल युक्त जहरीला पानी इजरी नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के ग्रामीण और मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहरीला पानी उनके रोजमर्रा के जीवन में घुल गया है और इससे गंभीर बीमारियाँ फैल रही हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर—

केमिकल युक्त पानी से ग्रामीणों की सेहत पर संकट

जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार दास (Uttam Kumar Das) ने उपायुक्त बोकारो को भेजे पत्र में कहा कि वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट (Vedanta Electro Steel Plant) द्वारा केमिकल युक्त पानी सीधे इजरी नदी में छोड़ा जा रहा है। यह पानी बेहद खतरनाक है और ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य संकट बन चुका है। आसपास के गांवों के लोग इस पानी का उपयोग नहाने, खाना पकाने और दैनिक कार्यों में कर रहे हैं, जिससे कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए हैं।

10 किलोमीटर दायरे में फैली जहरीले पानी की समस्या

उत्तम कुमार दास (Uttam Kumar Das) ने बताया कि उनके जिला परिषद क्षेत्र के लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में दर्जनों गांव आते हैं, जो इजरी नदी के पानी पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि न केवल मनुष्य, बल्कि मवेशी और पक्षी तक इस जहरीले पानी से बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों में वेदांता इलेक्ट्रो स्टील की इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है और लोग कंपनी की दमनकारी नीति से त्रस्त हैं।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला परिषद सदस्य ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों की जान और पर्यावरण दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

Other Latest News

Leave a Comment