Raebareli Durgesh Dixit Arrested News : रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड पर आईटीआई के पास शारदा नहर पर वर्षों से खुलेआम हो रही अवैध वसूली पर नया थाना प्रभारी निरीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नए थाना प्रभारी अनिल सिंह ने दुर्गेश दिक्षित पुत्र रमाकांत दिक्षित निवासी कोडर्स बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, जो कई थाना प्रभारियों की तैनाती के दौरान गाड़ियों को जबरन रोककर वसूली करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस आरोपी से सालाना करोड़ों रुपये की अवैध वसूली होती थी,जिसमें थाने को भी मासिक 10 से 12 हजार रुपये का हिस्सा जाता था।
घटना का विवरण और आरोपी का इतिहास

मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शारदा नहर पर यह अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा था। दुर्गेश दिक्षित पर नगर पालिका परिषद और जिला पंचायत के ठेकेदारों के नाम पर वाहनों से जबरन पैसे ऐंठने का आरोप है। कभी-कभी यह वसूली संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही होती थी, जहां गाड़ियों को दौड़ाकर रोक लिया जाता था। ऑटो, टेम्पो, लोडर, पिकअप, प्राइवेट बस और लग्जरी बसों सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों को निशाना बनाया जाता था।
सूत्र बताते हैं कि यह गिरोह इतना बेखौफ था कि थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों के आने-जाने के दौरान भी खुलेआम वसूली करता था। दुर्गेश दिक्षित पर बीते पांच वर्षों के कार्यकाल में यह चौथी बार गिरफ्तारी हुई है। पिछली गिरफ्तारियों के बावजूद वह जमानत पर बाहर आकर फिर से वही गोरखधंधा चला रहा था। इस बार नए थाना प्रभारी की सतर्कता से यह कार्रवाई संभव हो सकी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वसूली का नेटवर्क और थाने का कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक, दुर्गेश दिक्षित का यह नेटवर्क नगर पालिका और जिला पंचायत के ठेकों के नाम पर संचालित होता था। प्रति माह करोड़ों की कमाई में से थाने को 10-12 हजार रुपये का ‘कमीशन’ दिया जाता था, जो अवैध वसूली को संरक्षण प्रदान करता था। स्थानीय व्यापारी और वाहन चालकों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन पहले की कार्रवाइयां नाकाफी साबित हुईं। इस वसूली से प्रभावित लोग लंबे समय से न्याय की मांग कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
नए थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और दुर्गेश को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से वसूली से जुड़े दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें अवैध वसूली, जबरन उगाही और संगठित अपराध शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि इलाके में ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।
स्थानीय प्रभाव और उम्मीदें
यह गिरफ्तारी मिल एरिया थाना क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत की सांस लेकर आई है। शारदा नहर पर वाहन चालकों को अब बिना डर के आवागमन करने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने भी इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं, ताकि वसूली के इस चक्र को पूरी तरह तोड़ा जा सके। यदि ऐसी कार्रवाइयां जारी रहीं, तो रायबरेली जैसे जिलों में अपराध पर लगाम लग सकती है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें ऐसी अवैध वसूली की कोई जानकारी हो, तो तुरंत थाने या हेल्पलाइन पर सूचना दें। यह घटना एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की सख्ती का उदाहरण पेश करती है।