Fatehpur News : फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में नहर के किनारे झाड़ियों में ई-रिक्शा चालक नीरज निषाद का चाकू से गोदकर हत्या किया गया शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 16 अक्टूबर से लापता 25 वर्षीय नीरज का शव आज 17 अक्टूबर को राहगीरों द्वारा देखा गया, जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची। शव पर कई गंभीर चाकू के घाव हैं। पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमें गठित कर दी हैं। एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
घटना का पूरा विवरण

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरानार निवासी नीरज निषाद पुत्र ननका निषाद (उम्र 25 वर्ष) रोजाना की तरह 16 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकले थे। वे इलाके में यात्रियों को ढोने का काम करते थे। शाम तक नीरज घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। चिंता बढ़ने पर अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को सुबह नीरज के चाचा बाबूराम ने हुसैनगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दोपहर करीब 2 बजे राहिमालन के पुरवा के पास सड़क किनारे नहर में बहते एक युवक के शव को राहगीरों ने देखा। शव नहर से बाहर निकलकर झाड़ियों में अटक गया था। राहगीरों ने तुरंत हुसैनगंज थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी। शव की पहचान नीरज निषाद के रूप में हो गई। प्रारंभिक जांच में शव पर कम से कम 8-10 चाकू के गहरे घाव पाए गए, जो गर्दन, छाती और पेट पर हैं। डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की है। ई-रिक्शा अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जिसकी अलग से तलाश की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पंचनामा किया गया है। शव को कब्जे में लेकर जिलास्परी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त तीन टीम लगाई गई हैं। संदिग्धों की सूची तैयार की जा रही है। नीरज के मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी निश्चित है। परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह का बयान
“दिनांक 16 अक्टूबर को रोज की भांति नीरज पुत्र ननका निषाद, निवासी ग्राम देवरानार, थाना हुसैनगंज, जनपद फतेहपुर अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। इस पर दिनांक 17 अक्टूबर को उसके चाचा बाबूराम द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। आज, दिनांक 17 अक्टूबर को नीरज का शव रहमालन का पुरवा में सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। पुलिस टीम, एसओजी प्रभारी व सर्विलांस की टीम घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
परिजनों का शोक और आक्रोश
नीरज के परिजन शव बरामद होते ही थाने पहुंच गए। मां सुशीला देवी रोते हुए बोलीं, “मेरा बेटा कमाने जाता था, कौनने मार डाला?” चाचा बाबूराम ने कहा, “पुलिस जल्दी हत्यारों को पकड़े, वरना हम न्याय के लिए हाहाकार मचाएंगे।” गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। नीरज परिवार का इकलौता कमाने वाला था।
इलाके में डर का माहौल
यह घटना फतेहपुर के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला रही है। ई-रिक्शा चालक संगठन ने चिंता जताई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को नीरज के ई-रिक्शा या हत्या से जुड़ी कोई जानकारी हो तो थाने में संपर्क करें। मामला सुलझने तक जांच जारी रहेगी।