Raebareli Road Accident : रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के मनोहरगंज गांव के पास रविवार दोपहर एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सन्नाटे में डुबो दिया। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसे का पूरा विवरण

पुलिस के अनुसार, मृतक मनीष शुक्ला (23) पुत्र सूर्यप्रकाश शुक्ला निवासी पूरे डामर अपने साथी मनोज नाई (50) पुत्र शिवशंकर के साथ बाइक पर सवार होकर किसी जरूरी काम से जगतपुर बाजार आए थे। काम निपटाने के बाद वे शाम करीब 4 बजे अपने गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान मनोहरगंज गांव के पास शंकरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक का आमने-सामने जोरदार टकराव हो गया।
दूसरी बाइक पर सवार थे कुलदीप (18) पुत्र रामशरण निवासी शंकरपुर और संजू (35) पत्नी राधेश्याम निवासी शंकरपुर। हादसे इतना जोरदार था कि दोनों बाइकें परखचे में बदल गईं और सवार चारों लोग सड़क पर लहूलुहान गिर पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने फौरन दौड़कर घायलों की सहायता की।
अस्पताल में मौत, दो को रेफर
समाजसेवी आर.डी. शुक्ला और स्थानीय पुलिस की त्वरित मदद से सभी चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगतपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्राथमिक जांच के बाद मनीष शुक्ला और कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में सन्नाटा छा गया।
बाकी दो घायलों—मनोज नाई और संजू—की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने की कार्रवाई, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
सूचना मिलते ही जगतपुर थानाध्यक्ष पंकज त्यागी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे स्थल का मुआयना किया और दोनों बाइकों को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया, “दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ लगता है। विस्तृत जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस ने परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
परिजनों पर कोहराम, कांग्रेसी नेता ने पहुंचाया सहारा
हादसे की दुखद खबर फैलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। मनीष शुक्ला के पिता सूर्यप्रकाश शुक्ला और कुलदीप के परिवार वाले फूट-फूटकर रो रहे हैं। मनीष परिवार का इकलौता बेटा था और कुलदीप अभी पढ़ाई कर रहा था। संजू के पति राधेश्याम भी अस्पताल पहुंचे और पत्नी की हालत देखकर सदमे में हैं।
इसी बीच, स्थानीय कांग्रेसी नेता अतुल सिंह सीएचसी जगतपुर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता समेत हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अतुल सिंह ने कहा, “यह दुखद हादसा है। हम पार्टी की ओर से परिवारों को हर सहयोग देंगे। सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।”
इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
यह हादसा जगतपुर-शंकरपुर मार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड की कमी है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक माह में ही इस रूट पर तीन हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है।
पुलिस और प्रशासन ने परिजनों को सरकारी सहायता और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। यह घटना पूरे जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैला रही है।