Unopposed Silent Fast Unto Death In Alkusa : बीसीसीएल की कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत अलकुसा कोल डंप में मैनुअल ट्रक लोडिंग में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने एवं पुटकी सीओ पर जिला प्रशासन से मुकदमा दर्ज कर FIR की कॉपी की मांग को लेकर उपेंद्र शर्मा उर्फ मंटू शर्मा निर्विरोध मौन आमरण अनशन धरना चौथे दिन जारी है।
उक्त कार्यक्रम में बेरोजगार मजदूरों का जुटान देखा गया। मजदूरों ने बताया कि मंटू शर्मा की स्थिति गंभीर होती जा रही है। 4 दिन बीतने के बाद भी ना तो जिला प्रशासन एवं ना पुलिस प्रशासन हमारी मांगों पर संज्ञान ले रही है अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार होगी । इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।


प्रेस वार्ता के मौके पर चन्द्रशेखर चौबे, छोटू खान, रविन्द्र वर्मा, विजय बेलदार, संजय भुइयां, राज कुमार चौहान, नौशाद खान, नित्यानन्द कुमार, बैजनाथ कुमार, जगदीश भुइयां, अली हुसैन, संतोष कुमार पासवान, रोशन कुमार पासवान, बिरजू पासवान, जगदीश भूईयां, सुरेंद्र भूईयां, तुलसी भूईयां, सोनू कुमार, संतोष कुमार, शीला देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, पूजा देवी आदि मौजूद थे।










