Jaunpur News : जौनपुर में ग्राम प्रधान पर महिला से मारपीट व अभद्रता का आरोप

Jaunpur News : मारपीट का वीडियो हुआ वारयल, पीड़िता ने एसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

Jaunpur News : जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के ग्राम गैरा‍वां (बड़कापुर) निवासी पूनम पत्नी लक्ष्मण ने ग्राम प्रधान विजय सिंह उनके सहयोगियों पर मारपीट, अभद्रता का आरोप लगाया, मारपीट का वीडियो हुआ वारयल। वारयल वीडियो में आप देख सकते कि एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्रार्थना पत्र के अनुसार, पूनम का आरोप है कि उसके आवासीय भूमि पर ग्राम प्रधान विजय सिंह जबरन रास्ता निकालने और कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जब उसने विरोध किया, तो प्रधान और उनके साथियों ने उसे और उसके परिवार को गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पूनम का कहना है कि यह भूमि पिछले 50 वर्षों से उनके परिवार के कब्जे में है, जिस पर उनका आवास भी बना हुआ है।

Other Latest News

Leave a Comment