Raebareli News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष से पांच घायल, दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

Raebareli News : थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर सुदौली गांव में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया। जब एक पक्ष के आधा दर्जन दबंगो ने मामूली बात को लेकर दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर लाठी डंडों व हथियारों से हमला बोल दिया।

जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रथम पक्ष से घायल सोफिया पत्नी चांद बाबू उम्र 32 वर्ष, चांद बाबू पुत्र अब्दुल अहमद उम्र 35 वर्ष, नगमा पुत्री अब्दुल अहमद उम्र 17 वर्ष, मुन्नी पत्नी अब्दुल अहमद उमर 55 वर्ष एवं नजमा पुत्री अब्दुल अहमद उम्र 20 वर्ष निवासीगण रामपुर सुदौली जो की जाति से कसगर है और अपने घर में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कर रहे थे। तभी पड़ोस में ही उसकी जाति के रहने वाले आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उनके परिवार पर इसलिए लाठी डंडों व हथियारों से हमला कर दिया, क्योंकि पीड़ित परिवार के द्वारा अपने घर की खटिया उनके दरवाजे की तरफ खड़ी कर दी गई थी। हमले में पीड़ित परिवार से पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा पांचो का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात सोफिया व उसके पति चांद बाबू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। विदित है कि सोफिया गर्भवती भी है, जिससे उसकी हालत और गंभीर बनी हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment