Raebareli News : निदेशक वक्फ विकास निगम की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मदरसें में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाये : निदेशक

Raebareli News : निदेशक उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम उत्तर प्रदेश शफाअत हुसैन ने जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर उनकी प्रगति का आकलन किया तथा अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जनपद में यह सुनिश्चित कराया जाये कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायें। जनपद में संचालित सभी मदरसे मानक के अनुरूप हो, इसके साथ ही यह भी समीक्षा की जाये कि मदरसे में शिक्षक द्वारा जिस सब्जेक्ट को पढ़ाया जा रहा है उसको पढ़ाने की योग्यता/डिग्री उनके पास है कि नही, जिससे मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्व शिक्षा प्राप्त हो सके। समीक्षा में अवगत कराया गया कि जनपद में 03 अनुदानित व 35 मान्यता प्राप्त कुल 38 मदरसे संचालित है।

उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन सद्भाव मंडल की समीक्षा की तथा सम्बद्ध गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जायें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment