Raebareli News : रायबरेली जिले के अंतर गत जगतपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के एक रिलेशनशिप ऑफिसर को 93 ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 178 लेनदेन में हेराफेरी कर लाखों रुपये का गबन किया था। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर निवासी संजय तिवारी, जो बंधन बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर निवासी अभिषेक सिंह, जो बैंक में रिलेशनशिप ऑफिसर था, ग्राहकों के लोन की किस्तें वसूल कर उन्हें बैंक खाते में जमा करने के बजाय अपने पास रख लेता था। बैंक के ऑडिट के दौरान यह घोटाला सामने आया, जिसमें 93 ग्राहकों के 178 ट्रांजैक्शन में अनियमितता पाई गई। ऑडिट से पहले ही अभिषेक सिंह साप्ताहिक अवकाश पर घर चला गया और ऑनलाइन इस्तीफा दे दिया था।

प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी में जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार और जयदेव सहित जगतपुर पुलिस टीम शामिल रही।










