Shamli News : शामली जिले के लिसाढ़ गांव में हुई गठवाला खाप की महापंचायत में सौरम गांव में होने वाली सर्वखाप पंचायत के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। गठवाला खाप के चौधरी ने बालियान खाप के चौधरी पर महापंचायत से पहले जारी की गई वीडियो पर गठवाला खाप का अपमान करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को लिसाढ़ गांव में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। बाबा राजेंद्र सिंह ने बताया कि सौरम गांव में 16 से 18 नवंबर तक तीन दिवसीय सर्व खाप पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन पंचायत से पहले बालियान खाप की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें गठवाला खाप को लेकर आपत्तिजनक ब्यान दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जब किसान यूनियन बनी तोा गठवाला खाप ने ही कमान संभाली थी। वें पहले अपने गिरेबां में झांके और जनता को भ्रमित करने का काम ना करें। गठवाला खाप के चौधरी ने मुजफ्फरनगर दंगे से पहले नंगला मंदौड में हुई पंचायत का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायत का आगाज उन्होंने किया था और कुर्बानी हमको देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वें लोगों को बेचने का काम करते हैं और बालियान खाप द्वारा अपनी ब्यानबाजी से किनारा नही किया गया, तो गठवाला खाप उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करेगा।
गठवाला खाप के कुछ थांबेदारों द्वारा सौरम पंचायत को समर्थन देने के सवाल पर खाप चौधरी ने कहा कि ऐसे थांबेदार या तो फर्जी है, नही तो उन्हें फूट डालने के लिए जबरदस्ती थांबेदार बनाया गया है।
गठवाला खाप के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि यदि गठवाला खाप से कोई परेशानी थी, तो बालियान खाप द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नही करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि महापंचायत के संदर्भ में बालियान खाप द्वारा पत्राचार का कोई माकूल जवाब नही दिया गया है, यदि भविष्य में सर्वखाप पंचायत कोई पंचायत बुलाएगी, तो गठवाला खाप उसमें शामिल होगी और महापंचायत का आधा खर्चा भी वहन किया जाएगा।










