Fatehpur : लेखपाल की खुदकुशी पर भड़की सियासत: कांग्रेस ने SIR प्रणाली को ठहराया जिम्मेदार, BJP सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ( Fatehpur ) जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की शादी से महज एक दिन पहले हुई संदिग्ध खुदकुशी के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर योगी सरकार और खास तौर पर राजस्व विभाग की विवादास्पद SIR (Special Investigation Report) प्रणाली पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी ने इसे कर्मचारियों के साथ “क्रूर उत्पीड़न और मानसिक शोषण” का जीता-जागता उदाहरण बताया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक लेखपाल सुधीर कुमार के परिजनों से उनके पैतृक गांव में जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अजय राय ने पूरे प्रकरण को बेहद गंभीर और दर्दनाक बताते हुए सीधे तौर पर SIR प्रणाली को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

अजय राय ने कहा, “SIR के नाम पर लेखपालों-कर्मचारियों का लगातार शोषण और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। अत्यधिक कार्यभार, लगातार धमकी और दबाव की वजह से सुधीर कुमार जैसे युवा कर्मचारी शादी से एक दिन पहले आत्महत्या करने को मजबूर हो गए। यह किसी एक व्यक्ति की मौत नहीं, पूरी व्यवस्था की क्रूरता का प्रमाण है।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने इस मामले में तुरंत चुनाव आयोग को पत्र लिखकर SIR प्रणाली पर तत्काल रोक लगाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस प्रणाली को बंद नहीं किया तो कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

मामले में अभी तक कानूनगो और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन तहसील स्तर के सबसे बड़े अधिकारी एसडीएम बिंदकी पर कोई कार्रवाई न होने से कांग्रेस ने गहरी नाराजगी जताई है। अजय राय ने मांग की है कि एसडीएम की भूमिका की भी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच हो और दोषी पाए जाने पर उन पर कठोर कार्रवाई की जाए।

अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बयान

“ये सिर्फ सुधीर कुमार की मौत नहीं है, ये SIR के जरिए हजारों कर्मचारियों की जिंदगी बर्बाद करने की कहानी है। शादी से एक दिन पहले कोई युवक आत्महत्या कर ले, ये दर्दनाक है। हम मांग करते हैं – SIR तुरंत बंद हो, दोषी एसडीएम पर कार्रवाई हो और मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा व नौकरी दी जाए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।”

गौरतलब है कि मृतक लेखपाल सुधीर कुमार की लाश 24 नवंबर को उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। परिजनों और साथी कर्मचारियों का आरोप है कि लगातार SIR के दबाव और उच्च अधिकारियों की धमकियों से वह बेहद तनाव में थे। इस घटना के बाद जिले भर के लेखपालों में भारी रोष है और कई संगठनों ने SIR प्रणाली को बंद करने की मांग तेज कर दी है।

कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में उठाने का ऐलान किया है और आने वाले दिनों में राजस्व कर्मचारियों के साथ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।

Other Latest News

Leave a Comment