भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत शुक्रवार को कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में कैम्प लगाकर मतदाता संबंधी फार्म जमा किए गए। नगरवासियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया और अपने-अपने फार्म भरकर जमा किए।बीएलओ द्वारा फार्म वितरण पहले ही किया जा चुका था, लेकिन कई फार्म अभी भी बिना जानकारी के हैं।
अधिकारियों के अनुसार कुछ लोगों की पहचान नहीं हो सकी है कि वे कस्बे के या बाहर के निवासी है। रामसागर, जिल्लाबाजार, काजियाना, कटरा बाजार, महाबीरन, पूरे काजी पश्चिमी, गढ़ी सहित कई स्थानों पर लगे कैम्पों में नगर पंचायत के कर्मचारी और बीएलओ मौजूद रहे। ईओ निमिषा भारद्वाज ने भी विभिन्न कैम्पों का निरीक्षण किया और मौके पर ही लोगों के फार्म जमा कराए।

रामसागर मोहल्ले के भाग संख्या 189 में कुल 1105 मतदाता दर्ज हैं। यहां 1000 फार्म वितरित हुए, जबकि 100 फार्मों के लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। बीएलओ लवलेश कुमारी ने बताया कि 500 फार्मों की फीडिंग पूरी हो चुकी है।
वहीं 65 लोगों के नाम मृतक या शादी के बाद स्थानांतरण के कारण अपडेट नहीं हुए। भाग संख्या 190 में कुल मतदाता 1247 हैं। इनमें से 370 फार्मों की फीडिंग हो चुकी है, जबकि 100 फार्म अब भी संदिग्ध हैं और बीएलओ को इनके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है कि ये नगर के हैं या बाहरी है। इसी प्रकार भाग संख्या 191 में 1162 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 265 फार्मों की फीडिंग हो चुकी है, जबकि 58 फार्म अब तक वितरित नहीं हुए हैं। SIR अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और शेष फार्मों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है।










