Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya : महाराजगंज स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली में शिक्षक अभिभावक परिषद का भव्य आयोजन किया गया, विद्यालय द्वारा विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में साज सज्जा और अभिभावकों का स्वागत सत्कार करने के बाद उनके बैठने की बृहद व्यवस्था की गई, विद्यालय के नव आगंतुक प्राचार्य डॉक्टर एसपी त्रिपाठी ने विद्यालय में 12 नवंबर 2025 को ज्वाइन किया है।
उनके कार्यकाल में यह पहली शिक्षक अभिभावक परिषद की बैठक थी, इस बैठक में लगभग 300 अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण ढंग से प्रतिभाग किया, इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य डा. यज्ञ नाथ, तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे। प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर 22 सदस्यीय नई शिक्षक अभिभावक परिषद का गठन भी किया, जिसमें प्रत्येक वर्ग से अभिभावकों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।

परिषद के सभी सदस्यों तथा उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने सर्वसम्मत से विद्यालय तथा छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने, विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने, विद्यालय में पठन-पाठन का अच्छा माहौल तैयार करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को नई शिक्षा नीति के अनुसार लागू करने पर सहमति प्रदान की। विद्यालय के अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर विद्यार्थियों के अनुशासन, शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं हेतु मदद करने का आश्वासन दिया।
अंत में प्राचार्य महोदय के अभिभाषण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिक्षक अभिभावक परिषद की बैठक समाप्त हुई। बैठक की सफलतापूर्वक आयोजन और संचालन करने में अनिल विक्रम सिंह, अवनीश कुमार सिंह, प्रकाश सिंह मनोज पांडे राजकुमार गौतम तथा धीरज प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।










