Raebareli News : रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक रही अंतर्गत केसेहटी ग्राम से हीरालाल के पुरवा तक बनी डामर सड़क पर किए गए पैचवर्क को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नियम-कायदों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री से जल्दबाजी में पैचिंग का काम किया गया है, जिससे सड़क पर अब भी बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं और किनारे पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार (30 नवंबर 2025) को छुट्टी के दिन ठेकेदार ने सुबह-सुबह जल्दबाजी में पैचिंग का काम करा दिया। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब लोग सड़क पर निकले तो स्थिति देखकर आगबबूला हो गए। पैचिंग के नाम पर सिर्फ ऊपरी सतह पर पतला डामर डालकर काम पूरा कर लिया गया, जबकि सड़क की मूल समस्या जस की तस बनी हुई है।

इस मामले में ग्राम के अरविंद कुमार, रमेश कुमार, देशराज, अंजनी कुमार, सुखराम सहित कई ग्रामीणों ने एक स्वर में ठेकेदार और संबंधित विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पहले से ही खराब हालत में थी और इसके निर्माण के दौरान भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं। अब पैचिंग के नाम पर एक बार फिर खानापूर्ति की जा रही है।
ग्राम प्रधान ने भी इस घटिया कार्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मानकों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रायबरेली से मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा सड़क का पूरी तरह से नवीन निर्माण कराया जाए। उनका कहना है कि बार-बार पैचिंग से जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है।
फिलहाल विभागीय अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को तैयार नहीं है। देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर कब और क्या कार्रवाई करता है।










