Mathura : बरसाना में हुई परचून दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Mathura : थाना बरसाना (Barsana) पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर परचून दुकानदार की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना बरसाना (Barsana) के गांव ड़ाहरौली में तीन दिन पूर्व परचून दुकानदार महादेव की दुकान बंद कर घर लौटते समय लाठी डंडों एवं नुकीले पत्थर से हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसे खींचकर खेत में ले गए और वहां बंद पड़े कुएं में शव को फेंक दिया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 02 रक्त रंजित डंडे, एक नुकीला पत्थर, मृतक का लूटा थैला, मृतक का टूटा फोन एवं दुकान की चाबियां का गुच्छा बरामद किया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व गुरुवार को सूचना मिली कि थाना बरसाना क्षेत्र में कुंए के अंदर शव मिला है जिसकी पहचान गांव ड़ाहरौली निवासी महादेव के रूप में हुई। जिसमें परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसकी विवेचना के दौरान सोमवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में यह जानकारी प्रकाश में आई कि मृतक की दुकान पर गुलशन नामक युवक काम करता था, जिसके द्वारा बताया गया कि मृतक उसकी मां से संबंधित अनर्गल टिप्पणी करता था और गुलशन का एक साथी सोनू था,जिसके मृतक पर कुछ पैसे उधार थे पैसे वापस न देने पर और उसकी बहिन के बारे में अनर्गल टिप्पणी की गई थी।

इस बात को लेकर दोनों महादेव से क्षुब्ध थे और इन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना की प्लानिंग लगभग एक महीने से कर रखी थी और घटना वाले दिन मृतक अपनी दुकान बंद कर वापस घर को निकला है, तभी घाट लगाए गुलशन के साथियों ने डंडे से प्रहार कर मृत्यु कर दी गई और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया। विवेचना के दौरान चार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है और घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर लिए गए है।

Other Latest News

Leave a Comment