Raebareli : CDO ने CM आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 05 दैवीय आपदा से प्रभावित लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र किया प्रदान

Raebareli : मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने संपूर्ण समाधान के उपरान्त तहसील डलमऊ के सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत दैवीय आपदा से प्रभावित 05 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, जिसमें ग्राम पंचायत बरारा बुजुर्ग की निवासी सुनीता देवी को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत डलमऊ की निवासी सहदेई, ग्राम पंचायत सुरजूपुर की निवासी संगीता देवी, ग्राम पंचायत सरायदिलावर के निवासी श्रीराम वर्मा एवं ग्राम पंचायत पखरौली की निवासी किरन कुमारी को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार डलमऊ मंजरी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment