Raebareli : बाउंड्रीवाल गिराने व धमकी देने का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार

Raebareli : रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेदापुर में जमीन विवाद को लेकर दबंगई का मामला सामने आया है। गांव निवासी राम सुख पुत्र छेदीलाल का आरोप है कि उनके पड़ोसी रामफेर, रामकुमार, अल्पना, प्रेमा तथा मौजूदा ग्राम प्रधान बृजपाल सिंह पासवान ने एक राय होकर उनकी करीब 20 फीट लंबी और 6 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल तोड़ दी।

विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार वह एसडीएम सलोन की अनुमति से अपने दरवाजे के सामने मिट्टी डालकर जमीन ऊंची करा रहे थे, जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था। इसी मामले में पीड़ित ने थाना नसीराबाद को सूचना दी थी और न्यायालय में मुकदमा भी दाखिल कर रखा है।

आरोप है कि उसी रंजिश में बाउंड्रीवाल गिराकर करीब 50 हजार रुपये का नुकसान किया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से न्याय और कार्रवाई की मांग की है।

Other Latest News

Leave a Comment