Electricity Bill Relief Scheme : बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत रतासों में इसी माह पूर्व में आयोजित दो सफल कैंपों के पश्चात ग्रामीणों में बढ़ती जागरूकता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज तीसरे मेगा बिजली बिल जमा कैंप का सफल आयोजन किया गया।
इस कैंप में बकायेदार उपभोक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने बिजली बिल जमा किए और विद्युत बचत योजना का भरपूर लाभ उठाया। कुल 42 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया, जिसमें ₹5,32,000 की राशि जमा हुई तथा उपभोक्ताओं को लगभग ₹10,42,000 की उल्लेखनीय छूट प्रदान की गई।

इस अवसर पर विद्युत उपखंड अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना, मौके पर ही समाधान किया तथा राहत योजना के लाभों की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामवासियों की प्रतिक्रिया अत्यंत सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक रही।
कैंप के सफल संचालन में विद्युत विभाग से TG2 अमित वर्मा, दिनेश साहू, आशीष पाल एवं पंकज पटेल का सराहनीय सहयोग रहा, जिन्होंने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस मेगा कैंप को सफल बनाने में समाजसेवी प्रतुल सिंह (रतासों) का विशेष योगदान रहा। उन्होंने निरंतर जनसंपर्क के माध्यम से ग्रामीणों को योजना के प्रति जागरूक किया और अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
यह मेगा बिजली बिल जमा कैंप रतासों मौजा के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली और योजना का उद्देश्य सार्थक रूप से पूर्ण हुआ।










