Mission Shakti Phase 5 : CUG नंबर को लेकर मिशन शक्ति फेस 5 के तहत एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने किया रियलिटी चेक

Mission Shakti Phase 5 : आपको बता दे कि आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जिले के भदोखर थाने को मिले सीयूजी (CUG) नंबर को लेकर मिशन शक्ति फेस 5 के तहत चलाए जा रहे अभियान पर रियलिटी चेक में भदोखर थाना पास हुआ है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को यह शिकायत मिली थी कि सितंबर माह में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर दिए गए सीयूजी नंबर एक्टिवेट नहीं हुए हैं। इसी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने भदोखर थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के सीयूजी नंबर पर कॉल किया था। कॉल किए जाने पर फोन उठाया गया और पुलिस अधीक्षक से बात भी हुई।

मिशन शक्ति फेस 5 राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है । इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को थाने पर त्वरित न्याय मिले इसके लिए प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां तैनात यहां तैनात पुलिसकर्मी आए हुए मामलों की विवेचना ठीक वैसे ही करेंगे जैसे थाने करते हैं। इसके अलावा यह केंद्र वन स्टॉप सेंटर और लोक अदालत से भी सीधे संपर्क में रहेगा जिससे कि महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके ।

Other Latest News

Leave a Comment