Raebareli : अपर जिलाधिकारी ने किसान सम्मान दिवस, किसान मेले एवं सुशासन सप्ताह का किया शुभारंभ

अपर जिलाधिकारी ने 27 कृषकों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार देकर किया सम्मानित

Raebareli : अपर जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह ने कृषि भवन, गोरा बाजार, रायबरेली में पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस/किसान मेले एवं सुशासन सप्ताह का शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जलित कर किया, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने कृषि विभाग के कृषक रजनीश कुमार, विजय कुमार कृष्ण कुमार सिंह, अमरनाथ एवं बसंत लाल को, मत्स्य विभाग के कृषक धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका वर्मा, इंद्रसेन सिंह को, उद्यान विभाग के कृषक रामशंकर यादव, लाल बहादुर, सीमा सिंह को, पशुपालन विभाग की कृषक रीता पटेल, शिवराज सिंह एवं अंशुमान को उत्कृष्ट कार्य करने पर 14 कृषकों को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार कृषि विभाग की कृषक हेमलता अवस्थी, अनंद प्रताप सिंह, राम शंकर एवं मुकेश कुमार को, मत्स्य विभाग के कृषक शिवलाल, मालती, अनीता को उद्यान विभाग के कृषक शुभम, श्रीनाथ मौर्य, नीरज मौर्य को पशुपालन विभाग के कृषक दिनेश सिंह, उमाकांती एवं मृदुल सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर 13 कृषकों को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मेले में लगभग एक हजार किसान उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक, रायबरेली द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं को बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा पाँच बसों को हरी झंड़ी दिखा कर विभिन्न संस्थानो ने कृषको अन्तर्राजयीय/जनपदीय को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। मंच का संचालन डा० राजशेखर द्वारा किया गया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment