लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर लोकभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय और वीर योद्धा बिजली पासी की जयंती पर भी नमन किया तथा प्रदेशवासियों, विशेषकर ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में स्पष्ट, दूरदर्शी और राष्ट्रहितैषी विकास विजन के जरिए देश को नई दिशा दी। उन्होंने लखनऊ से सांसद रहते हुए संसद से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक भारत की सशक्त और सम्मानित आवाज को स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि यह वर्ष इसलिए भी विशेष है क्योंकि पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी महोत्सव व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों में कवि, पत्रकार, सांसद और राष्ट्रनेता के रूप में अटल जी के योगदान पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से सबसे लंबे समय तक किया संसद का प्रतिनिधित्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृक भूमि आगरा के बटेश्वर से जुड़ी है, शिक्षा कानपुर में हुई और सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर से हुई। उन्होंने संसद में सबसे अधिक समय तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उनका व्यक्तित्व और विचार आज भी देशवासियों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते हैं।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनेगा अटल विचारों का केंद्र
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि अटल जी की स्मृतियों और विचारों को स्थायी रूप देने के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का निर्माण कराया गया है। यहां डिजिटल म्यूजियम और महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करेंगी।
महामना मालवीय और बिजली पासी को किया नमन
मुख्यमंत्री ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे, जिनका योगदान राष्ट्र निर्माण में अमूल्य है। वहीं, बिजली पासी ने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध संघर्ष कर सनातन परंपरा और स्वाभिमान की रक्षा की। सरकार उनके किलों और विरासत के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
क्रिसमस पर दिया सौहार्द और शांति का संदेश
क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएंगे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।










