Raebareli : पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली क्षेत्र में ही बीते 21 दिसंबर को हुई लूट की घटना का अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा किया गया है। इस लूट की घटना का किसी भी मीडिया संस्थान को पता तक नहीं चला।
बता दें कि थानाक्षेत्र के सिविल लाइन स्थित गांधी नगर मोहल्ले के रहने वाले रामकृष्ण पांडे पुत्र भुल्लन पांडे ने थाने में उपस्थित होकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,उनकी पत्नी 67 वर्षीय पत्नी अपने घर में थी, लुटेरों द्वारा घर में बंधक बनाकर मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात तथा 1.5 लाख रुपये नगदी लूटने की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मात्र पांच दिनों में इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट व डकैती की इस वारदात को अंजाम देने वाले 6 शातिर लुटेरों को लूटे गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को शहर कोतवाली क्षेत्र के बंधा रोड से तथा शेष तीन को खपरमलंग इलाके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंटू राम, दीपक, अवधेश, प्रदीप, प्रिंस और सौरभ के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम बहाईं, थाना क्षेत्र लालगंज के निवासी हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि इन सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और ये पहले भी लूट व अन्य अपराधों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी बरामद कर ली है। बता दें कि घटना 21 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।गिरफ्तारी के बाद सभी छह आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत पैदा हुई है और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।










