Mauni Amavasya 2026 : मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर रविवार को कस्बा रघुवीरगंज बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और दिव्य वातावरण में डूबकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।
इससे पहले शनिवार को श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया, जिसका रविवार को विधिवत समापन किया गया। हवन-पूजन के बाद राधे-राधे ग्रुप की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन शुरू हुआ।

दोपहर बाद से ही मंदिर परिसर और सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। पूरी-सब्जी एवं खीर का प्रसाद वितरण देर रात तक लगातार चलता रहा। भीड़ की अधिकता के बावजूद व्यवस्था संभालने में समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
भक्ति भाव से सराबोर इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय भक्तों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।
भंडारे में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
पारस गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, जायसवाल धर्मशाला अध्यक्ष मनीष जायसवाल, अमरेंद्र साहू, अरविंद साहू, सुरेंद्र साहू, सुनील साहू, प्रेम कुमार, अनिल साहू, बब्बू, शिवाकांत गुप्ता, सर्वेश सिंह तथा धनराज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।










