रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक का घर के अंदर पंखे से शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची हरचंदपुर थाने की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना आज दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रविवार की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलुपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अभिषेक सिंह उम्र 35 वर्ष नाम के एक युवक का शव घर के अंदर छत में लगे पंखे से लटकता हुआ पाया गया हैं। सूचना पर पहुंची हरचंदपुर थाने की पुलिस टीम ने मृतक अभिषेक सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया और जांच पड़ताल मैं जुट गई है। हरचंदपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा, घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
previous post