News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केबी कॉलेज बेरमो में आयोजित हुआ मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस) यूनिट 1 ने कॉलेज परिसर में चलाया मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान एवं जंतुशास्त्र विभाग ने विश्व वनजीव दिवस 2024 मनाया। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जंतु शास्त्र विभाग के विश्व वनजीव दिवस मनाया गया। सोमवार को एन एस एस यूनिट 1 ने कॉलेज परिसर में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान चलाया जिसमें स्वयसेवकों द्वारा युवा छात्र छात्राओं को सफल  मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। छात्र छात्राओं ने ड्राइंग, रंगोली, स्लोगन, हाथों पर मेहंदी लगाकर, पोस्टर, सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान आदि के द्वारा युवा मतदाताओं मे जागरूकता पैदा किया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने मेरा पहला वोट देश के अभियान मे कॉलेज परिसर के छात्र छात्राओं  को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। लोकतंत्र का निमार्ण हमारे मतदान से ही संभव है।  कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार ने कहा मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के माध्यम से  सशक्त लोकतंत्र का निमार्ण किया जाना है। मतदान का सही व सार्थक प्रयोग हेतु युवा मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता पैदा किया जा रहा है।

जंतुशास्त्र विभागाध्यक्ष डा अरुण कुमार रॉय महतो ने विश्व वनजीव दिवस 2024 पर कहा कि वन्य जीव के प्रति छात्र छात्राओं को आगे आने की ज़रूरत है ताकि वन्य जीव धरोहर को संजोकर रखा जा सके। भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन हुआ। नीतू कुमारी एवं अनुराधा कुमारी ने जंतु शास्त्र विभाग के कार्यक्रम मे मंच संचालन का कार्य किया। प्रतियोगिता मे सफल होने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  मौके पर एन एस एस स्वयं सेवकों समेत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार, प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंधु, मो साजिद, दीपक कुमार , बालेश्वर यादव, करिश्मा, संजय, भगन घासी आदि कॉलेज परिवार के सद्स्यों की उपस्थिति रही।

Related posts

परिषद अध्यक्ष ने राजस्व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Manisha Kumari

फुसरो नगर परिषद द्वारा नमामि गंगे को लेकर दामोदर घाट के साफ सफाई

News Desk

खलिहान में रखे एक हजार धान का बोझा जल कर राख, किसानों के मेहनत पर पानी फिरा

Manisha Kumari

Leave a Comment