News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा भव्य आयोजन, निकल जाएगी विशाल शिव बारात

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर महाशिवरात्रि के पर्व को पर कमेटी के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा जगमोहनेश्वर महादेव की विशाल शिव बारात को लेकर चंद्रपुर के राजा हरेंद्र सिंह उर्फ छोटे राजा द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई । जिसमें छोटे राजा ने बताया कि उनके पूर्वज राजा जगमोहन सिंह द्वारा 115 वर्ष पूर्व जगमोहनेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी के विद्वान आचार्य द्वारा तांत्रोक्त विधि द्वारा कराई गई थी। कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी प्रज्ञा रतन मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि का पावन पर्व पर 4:00 बजे से जलाभिषेक आरंभ होगा । इस वर्ष बाबा के दर्शन हेतु 40 फीट ऊंचा दरबार बनाया जाएगा। इसके लिए पश्चिम बंगाल से आए हुए कलाकारों द्वारा काम चालू भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिव बारात का स्वागत राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा । बारात में दिल्ली, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ और रायबरेली के प्रसिद्ध डीजे बैंड बाजा रहेंगे। इस मौके पर दो गरीब कन्याओं का भी विवाह कराया जाएगा । जिसमें वर पक्ष की ओर से राज परिवार के छोटे राजा और छोटी रानी ममता सिंह तथा कन्या पक्ष की ओर से सिमेहंस हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष सिंह चौहान उनकी पत्नी व डॉक्टर बृजेश सिंह सपरिवार रहेंगे। मंटू शुक्ला ने बताया कि बाबा की विशाल बारात उसके बाद नगर भोज जागरण आदि का कार्यक्रम विगत वर्षों की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जिले को दी बड़ी सौगात

Manisha Kumari

21वीं पशुधन गणना 2024 की बैठक नोडल पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार डॉ.सुजाता मुखर्जी के द्वारा की गई

Manisha Kumari

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह को प्रॉक्टर पद से हटाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment