News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : गौसिया अहमद रामपुर

रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के 2 मुक़दमे  जनपद रामपुर के थाना केमरी व स्वार में दर्ज हुए थे जिसमें इनवेस्टिगेशन के बाद पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया जबकि स्वार के मामले मे गवाही पूर्ण हो चुकी है और केमरी के मामले में गवाही होना बाकी है।
इस मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा के ब्यान अंकित होने थे लेकिन पूर्व सांसद 16 अक्टूबर 2023 से अदालत से गैर हाज़िर रहीं और अदालत से सात बार पूर्व सांसद के विरुद्ध एन बी डब्ल्यू जारी किए व एस पी को पत्र लिख कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को आदेशित किया गया और न्यायालय द्वारा पूर्व सांसद के ज़मानतियो के खिलाफ फाइल खोली लेकिन पूर्व सांसद अदालत में हाजिर नहीं हुयी तब एमपी एमएलए कोर्ट/ प्रथम ए सी जे एम ने पूर्व सांसद को फरार घोषित किया गया।  आज सोमवार को जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर हुई।

Related posts

एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवकों ने कॉलेज परिसर में गाजर घास/ पार्थिनियम हिस्टेरोपफोरस के खिलाफ छेड़ा अभियान

Manisha Kumari

पूर्वी टुंडी अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक मुस्तकीम अंसारी हुए सेवानिवृत्त

Manisha Kumari

ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ आरएसएम ने खोला मोर्चा, मांग न पूरी होने तक करेंगे विरोध

News Desk

Leave a Comment