रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर एक 23 वर्षीय युवक का छत विछत शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया हैं और जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दे कि दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे मूडू का पुरवा रांघनपुर में स्यामू पुत्र पप्पू 23 वर्षीय युवक सोमवार की रात घर मे खाना खाकर बाहर निकला था। प्रथम द्रष्टया ग्रामीणों की माने तो युवक किसी प्रेमिका के संपर्क में था और मोबाइल पर बात करते हुए घर के पास स्थित ट्रेन की पटरी पर चला गया। उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं चला और सुबह जब रेलवे ट्रैक की तरफ लोग शौच के लिए निकले तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में छत-विछत शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस तथा जीआरपी व आरपीएफ ने छत विछत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल के मुताबिक रात में खाना खाकर बाहर निकाला था। जिसका सुबह करीब 7:00 बजे गांव के पास में ही रेलवे ट्रैक पर शव मिला है घटना की पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मृतक युवक के पास से पुलिस ने मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है।