News Nation Bharat
चुनाव 2025मध्य प्रदेशराज्य

भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 संकल्प पत्र हेतु सुझाव आमंत्रित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झाबुआ : विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जारी अमृत काल में प्रत्येक नागरिक की भूमिका के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ” लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र ” निर्माण से पूर्व सभी भारतीयों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। वे अपने सुझाव सुझाव पेटी में देने के अलावा मोबाइल नंबर 9090902024 पर भी दे सकते हैं।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकल्प पत्र ( घोषणा पत्र ) समिति के प्रभारी दौलत भावसार और लक्ष्मण सिंह नायक ने उक्त बात जाहिर की। दौलत भावसार ने बताया 15 मार्च तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सुझाव आमंत्रित कर रही है। जिनके आधार पर संकल्प पत्र बनाया जाएगा। महिला, किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, बुद्धिजीवी और पत्रकार सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति अपने सुझाव भाजपा को दे सकता है। सर्वविदित है कि भाजपा जो अपना संकल्प पत्र बनाती है। उसी के आधार पर कार्य करते हुए अपनी घोषणा और योजनाओं को धरातल पर उतारती है। आगामी दिनों में आमचुनाव के तहत प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में दो प्रचार वाहन ( वीडियो वेन ) संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण हेतु जन-जन का भाजपा को सहयोग करने की अपील करते नजर आएंगे । एक प्रश्न के जवाब में सिर्फ भावसार ने कहा इस संसदीय क्षेत्र को लेकर भी जो सुझाव दिए जाएंगे।

उन्हें प्रमुखता से केंद्रीय संगठन के समक्ष रखा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा इस संसदीय क्षेत्र सहित देश के संपूर्ण विकास में हर वर्ग की भूमिका हो, इस दृष्टि से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। लोकसभा संयोजक किशोर शाह ने कहा समाज के प्रत्येक वर्ग को भाजपा के संकल्प पत्र के निर्माण में अपनी भूमिका के लिए आगे आना चाहिए। प्रत्येक नागरिक अपने सुझाव नमो ऐप पर भी भेज सकते हैं। नमो एप पर संकल्प पत्र को लेकर एक अलग सेक्शन बनाया गया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी उपस्थित थे। उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने दी।

Related posts

टेंपो के गल्ले में चोरी करते हुए दो चोरों में टेंपो चालकों ने 1 को पकड़ा, दूसरा फरार

News Desk

लहलहे में 19 मई से होगा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

PRIYA SINGH

बेंगाबाद : मेला देखने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी

Manisha Kumari

Leave a Comment