बुधवार को केबी कॉलेज बेरमो के मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक मूल्य विषय पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार मे सेमिनार दीप प्रज्ज्वलित करके आयोजित किए गए। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा व्यक्तित्व विकास पूरे जीवनकाल तक होने वाली सतत प्रक्रिया है। हमारा व्यक्तित्व हमारे संपूर्ण व्यवहार, प्रतिमान व उसकी विशेषताओं के योग को दर्शाते हैं। विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डा प्रभाकर कुमार ने बतलाता व्यक्तित्व के चार आयाम बुधिलब्धि ( आई क्यू ), संवेगात्मक बुधिलब्धि (ई क्यू ), सामाजिक बुद्धिलब्धी ( एस क्यू ) एवम आध्यात्मिक बुद्धिलब्धी (एस क्यू ) होते हैं। शुद्ध समाजीकरण की प्रक्रिया व्यक्तित्व निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग डा साजन भारती ने कहा सामाजिक मूल्य प्रत्येक निर्णय लेने की प्रकिया का मार्गदर्शन करते हैं। मूल्य के कारण ही व्यक्तित्व का सही निर्माण होता है। प्रो गोपाल प्रजापति, वरिष्ठ प्राध्यापक ने कहा व्यक्तित्व उन सभी गुणों का एकीकृत स्वरूप है, जो किसी व्यक्ति की समाज के परिवेश मे भूमिकाओं एवम स्थिति को अभिव्यक्त करता है।
आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा व्यक्तित्व विकास और मूल्य एक दूसरे के पूरक तत्व हैं। व्यक्तित्व हमारे विचारों व व्यवहार से मिलकर बनती है। डा नीला पूर्णीमा तिर्की ने कहा व्यक्तित्व हमारे अपनी अर्जित पूंजी होती है, व्यक्तित्व को मजबूत बनाने हेतु सतत प्रयास करना है, हमें हमेशा सीखते रहने की ज़रूरत है। डा आर पी पी सिंह ने कहा व्यक्तित्व विकास एवम सामाजिक मूल्य एक दूसरे के पूरक तत्व हैं। जबकि मंच संचालन का कार्य डा प्रभाकर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डा अरुण कुमार रॉय महतो ने की। विभिन्न प्रतियोगिता के विधार्थियों को मेडल प्रमाण पत्र प्राचार्य के हाथों देकर सम्मानित किया गया। इस सेमिनार मे सी सी एल के सी एस आर पदाधिकारी चंदन कुमार, डा मधुरा केरकेट्टा, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधू, मो साजिद, नंदलाल राम, शिव चंद्र झा, बालेश्वर यादव, करिश्मा, कालेज परिवार के सभी सदस्यों, छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।